18 अगस्त को छोमोलांगमा चोटी पर“खुला हुआ केसांग फूल”शीर्षक फैशन शो आयोजित हुआ। तिब्बत के विभिन्न स्थलों से आई 14 मॉडलों ने समुद्र तल से 5200 मीटर पर स्थिर छोमोलांगमा चोटी के शिविर पर रंगबिरंगे तिब्बती वस्त्रों को दिखाया। इस गतिविधि से 2018 छोमोलांगमा चोटी संस्कृति और पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ हुआ।