चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 19 जून को पेइचिंग में नीदरलैंड के विदेश मंत्री स्टेफ ब्लोक से वार्ता की।
वांग यी ने कहा कि नीदरलैंड चीन के साथ संबंधों के विकास में यूरोपीय देशों में अग्रसर के स्थान पर है। चीन नीदरलैंड के साथ उच्चस्तरीय आदान-प्रदान घनिष्ठ करना, बेल्ट एंड रोड का उच्च गुणवत्ता वाला सह-निर्माण करना, जी-20 समेत बहुपक्षीय व्यवस्थाओं में समन्वय व संपर्क मजबूत करना, व्यावहारिक व चतुर्मुखी साझेदारी संबंधों में प्रगति बढ़ाना चाहता है।
ब्लोक ने कहा कि नीदरलैंड चीन के साथ खुली मुक्त व्यापार प्रणाली को बनाए रखते हुए समान जीत प्राप्त करने को तैयार है। नीदरलैंड चीन समेत विभिन्न देशों के कारोबारों को न्यायसंगत प्रतिस्पर्द्धा की स्थिति तैयार करना चाहता है।
मीनू