17 जून को दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के छांगनींग क्षेत्र में भूकंप आया। 19 जून की शाम 4 बजे आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भूकंप से नष्ट मकानों व उपकरणों की जानकारियां इकट्ठी की गयी हैं।
सछ्वान प्रांत के ईपीन शहर की सरकार के महासचिव के अनुसार भूकंप ग्रस्त लोगों की संख्या 2.4 लाख तक जा पहुंची है, इनमें 220 लोग घायल हुए, पचास हजार लोगों को स्थानांतरण किया गया है। 20 गंभीर घायलों को शहर स्तरीय अस्पतालों में भर्ती करायी गयी है।
आंकड़ों के अनुसार भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बिजली, प्राकृतिक गैस व जल की आपूर्ति, संचार, यातायात और प्राकृतिक वातावरण को नष्ट किया गया है। भूकंप होने के बाद आपदाग्रस्त क्षेत्रों में वन रक्षा, अग्निशमन, सशस्त्र पुलिस, मिलिशिया और दूसरे सामाजिक राहत संगठनों ने बचाव के कार्यों में भाग लिया। केंद्र और प्रांत के स्वास्थ्य और महामारी निवारण विशेषज्ञों ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में पानी की जांच की। अभी तक आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोग फैलने की रिपोर्टिंग नहीं है।
( हूमिन )