मेड इन चाइना 2025 के तकनीकी सृजन का नया रोडमैप
मेड इन चाइना 2025 के मुख्य क्षेत्रों के तकनीकी सृजन का नया रोडमैप 26 जनवरी को पेइचिंग में जारी हुआ। इस रोडमैप से पता चला है कि वर्ष 2025 तक चीन दूर संचार उपकरण, मॉडर्न रेलवे साजो सामान और बिजली के सामान के क्षेत्र में विश्व प्रगतिशील पंक्ति में प्रवेश कर तकनीकी सृजन का मार्गदर्शक बन जाएगा। इस के साथ फाइव जी और हरित इंटेलीजेंट रेलवे तकनीक समेत सिलसिलेवार महत्वपूर्ण तकनीकों में बड़ी प्रगति प्राप्त करने की संभावना है ।
मेड इन चाइना 2025 के मुख्य क्षेत्रों में तकनीकी सृजन के रोडमैप का नियमित रूप से सुधार करना चीन में राष्ट्रीय निर्माण सृजन क्षमता उन्नत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है ।वर्ष 2015 में जारी तकनीकी रोडमैप के पहले संस्करण ने चीनी विनिर्माण उद्यमों के अनुसंधान और तकनीकी सृजन में बड़ी मदद दी थी और देश विदेश में बड़ा ध्यान खींचा।
मेड इन चाइना 2025 के तकनीकी सृजन का नया रोडमैप
चीनी उप उद्योग और सूचनाकरण मंत्री शिन क्वोपिन ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2017 तकनीकी रोडमैप का नया संस्करण कई विशेषज्ञों के प्रयासों का परिणाम है ,जो चीनी निर्माण के लिए नयी दिशा दिखाता है ।
उन्होंने बताया , 400 से अधिक चीनी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने 6 महीनों की मशक्कत के बाद व्यापक पड़ताल और अध्ययन के आधार पर वर्ष 2017 तकनीकी रोडमैप बनाया और आगे बढ़ने की दिशा दिखायी ।यह वर्तमान में चीन के विनिर्माण में सब से वैज्ञानिक ,दूरगामी ,और अधिकृत व्यावसायिक तकनीकी सृजन रणनीति के अध्ययन का परिणाम है।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2017 रोडमैप वर्ष 2015 रोडमैप में निर्धारित दस महत्वपूर्ण क्षेत्रों और विकास की 23 प्राथमिकताओं के मुताबिक बनाया गया है। चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के निर्माण अध्ययन विभाग के निदेशक छू श्येनमिंग ने बताया कि रोडमैप के नये संस्करण ने औद्योगिक सॉफ्टवेयर क्षेत्र में बड़ा सुधार किया ।