हाल में चीनी राज्य परिषद ने चीनी स्वयं सेवा नियमावली जारी की, जो 1 दिसम्बर से प्रभावी होगी। इस नियमावली ने स्वयं सेवा संगठन के कानूनी स्थान, मापदंड प्रबंध और सहायता कदम आदि क्षेत्रों में नियम बनाये। संबंधित विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्वयं सेवा के संस्थागत और सामान्यीकृत विकास को आगे बढ़ाने और स्वयं सेवा की समूची गुणवत्ता को उन्नत करने के लिए मददगार होगी। नियमावली में स्वयं सेवा संगठन के कानूनी स्थान को स्पष्ट किया गया, जिससे स्वयं सेवा संगठन के सक्रिय व स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
(श्याओयांग)