14 सितंबर को वूहान टेनिस ओपन आयोजन समिति ने महिला डबल्स की 20 जोड़यों की सूची जारी की ।मशहूर भारतीय खिलाडी सानिया मिर्जा चीनी खिलाडी पन श्वे के साथ जोड़ी बनाकर मैच खेलेंगी।
ध्यान रहे सानिया मिर्जा और पन श्वे हाल में संपन्न यूएस ओपन के पहले सेमीफाइल में पहुंची थीं ।
26 लाख 60 हजार अमेरिकी ईनामी राशि वाला टेनिस ओपन 22 से 30 सितंबर तक मध्य चीन के हुपेइ प्रांत की राजधानी वूहान में आयोजित होगा । (वेइतुङ)