इराकी केंद्रीय सरकार द्वारा अधिकार के बिना विदेशी सरकारों और तेल कपनियों को इराक के कुर्द स्वायत्त क्षेत्र से तेल व्यापार नहीं करना चाहिये। इराकी तेल मंत्रालय ने 19 अक्तबूर को इस बात की घोषणा की।
इराकी तेल मंत्री जब्बार अल लुआईबी (Jabbar Al-Luaibi) ने एक बयान जारी किया कि इराकी संविधान और कानूनों के अनुसार केवल इराकी केंद्रीय सरकार और तेल मंत्रालय विदेशों के साथ इराक में तेल और गैस विकासित और निवेश करने संबंधी संविदाओं और समझौतों पर हस्ताक्षर करने का अधिकार रखते हैं। इसके बजाय सभी संविदा और समझौते अवैध हैं।(हैया)