प्योंगछांग शीतकालीन ओलंपिक मशाल की अग्नि प्रज्जवलन समारोह 31 अक्तूबर को ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित हुआ। प्योंगछांग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन कमेटी के अध्यक्ष ली ही बूम ने ग्रीस ऑलंपियाड के अध्यक्ष साइप्रोस कैर्पालोस के हाथों 23वीं शीतकालीन ओलंपिक मशाल ली।
प्योंगछांग शीतकालीन ओलंपिक मशाल की अग्नि प्रज्जवलित करने का समारोह 24 तारीख को प्राचीन ओलंपिया में आयोजित हुआ था। इस के बाद ग्रीस में 2129 किलोमीटर के मशाल रिले का आयोजन किया गया। 31 तारीख को मशाल की अग्नि प्रज्जवलन समारोह एथेंस में आयोजित हुआ।
मशाल दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद सौ दिनों के अंदर 2018 किलोमीटर के रिले का आयोजन किया जाएगा।
(वनिता)