नेपाल की यात्रा कर रहे चीनी राजकीय रेलवे ब्यूरो के अधिकारियों ने नेपाली समकक्ष को बताया कि चीन काठमांडू और चीनी सीमांत कस्बे केरुंग को जोड़ने वाली सीमा पार रेलवे के निर्माण को प्राथमिकता देता है।
6 नवंबर को चीनी राजकीय रेलवे ब्यूरो और नेपाली इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांस्पोर्ट मंत्रालय के अधिकारियों ने काठमांडू में वार्ता की। चीनी अधिकारी ने बताया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य प्रस्तावित रेलवे के विकास के लिए जमीनी कार्य शुरू करना है।
चीनी राजकीय रेलवे ब्यूरो के अधिकारी च्यांग चेन ने बताया कि चीन ने इस सीमा पार रेलवे को प्राथमिकता दी है, पर उनका मानना है कि यह रेलवे गलियारे को बनाने में बहुत मुश्किलें और बड़ी चुनौतियां मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल का उद्देश्य प्रारंभिक शोध समेत शुरुआती काम को शुरू करना है।
भावी कुछ दिनों में चीनी प्रतिनिधि मंडल प्रस्तावित रेलवे लाइन का दौरा करेगा। (वेइतुंग)