तुर्की सरकार ने 24 दिसंबर को सरकारी विज्ञप्ति जारी कर दो नये नीति-नियम जारी किये। तुर्की के सशस्त्र बलों, सैन्य पुलिस व तटरक्षक बलों में और 2700 से अधिक लोगों को गत वर्ष में हुए असफल विप्लव के कारण हटाया गया।
नीति-नियम के अनुसार हटाये गये व्यक्ति आतंकवादी संगठन या राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति खतरनाक संगठन से संबंधित हैं। या उन में कुछ लोग इन संगठनों के सदस्य थे। उन में 630 से अधिक लोग तुर्की के सशस्त्र बलों के हैं।
उन के अलावा उसी दिन जारी नीति-नियम के अनुसार पहले अपने पद से हटाये गये 115 लोगों को फिर से पद सौंपे गये।
गौरतलब है कि गत वर्ष 15 जुलाई की रात को तुर्की में विप्लव हुआ, पर असफल रहा, जिससे 250 लोगों की मौत हुई।
चंद्रिमा