भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 जनवरी को हथियार खरीदने की दो योजनाओं की मंजूरी दी ,जिन की कुल लागत लगभग 27 करोड़ अमेरिकी डॉलर होगी ।नये हथियारों का इस्तेमाल भारतीय वायु और नौ सेनाओं में किया जाएगा ।
भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा उस दिन जारी बयान में कहा गया कि भारत रूस से 240 सूक्ष्म मार्गदर्शन बम खरीदेगा ,जिस का खर्च 19 करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर होगा ।भारत इज़रायल से 131 बराक मिसाइलें और संबंधित उपकरण खरीदेगा ,जिस का मूल्य 7 करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर होगा ।
सूत्रों के अनुसार सूक्ष्म मार्गदर्शन बम भारतीय वायु सेना में इस्तेमाल किये जाएंगे और बराक मिसाइलें भारतीय नौसेना की मिसाइल भेदी व्यवस्था में शामिल होंगी ।(वेइतुङ)