प्योंग छांग शीतलाकीन ओलंपिक की फ़िगर-स्केटिंग मैच में 12 फरवरी को पहला स्वर्ण पदक कनाडा को मिला। कनाडा के खिलाड़ियों ने अच्छे अंक से टीम प्रतियोगिता में पहला स्थान जीता। रूसी ओलंपिक खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता। अमेरिकी और इतालवी टीमों ने अलग अलग तौर पर तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया।
गौरतलब है कि यह कनाडा की टीम ने वर्तमान शीतकालीन ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक जीता है।
(श्याओयांग)