अमेरिकी राज्य परिषद के प्रवक्ता हीथर नौएर्ट ने 23 फ़रवरी को यह घोषणा की कि योजनानुसार येरूशलम में स्थापित अमेरिकी दूतावास मई में खुलेगा।
नौएर्ट ने एक बयान में कहा कि दूतावास खुलने का समय इजराइल की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर होगा। नया अमेरिकी दूतावास येरूशलम में स्थित एक आधुनिक इमारत में स्थापित होगा। आरंभिक काल में इजराइल स्थित अमेरिकी राजदूत व कुछ कर्मचारी यहां काम करेंगे। अगले वर्ष के अंत से पहले अमेरिकी दूतावास के सभी लोग यहां काम करेंगे।
नौएर्ट ने यह भी कहा है कि अब अमेरिका उचित स्थल को ढूंढ़ रहा है, जहां इजराइल स्थित अमेरिका के स्थाई दूतावास का निर्माण किया जाएगा। इसकी योजना व निर्माण एक दीर्घकालीन काम होगा।
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति भवन ने 23 फ़रवरी को बयान जारी कर अमेरिका को चेतावनी दी कि अमेरिका को अपनी इच्छा से इजराइल स्थित अपने दूतावास को तेलअवीव से येरूशलम तक स्थानांतरण नहीं करना चाहिये। बयान में यह कहा गया है कि अमेरिका की एकतरफ़ा कार्रवाई शांति प्राप्त करने के लिये लाभदायक नहीं है, साथ ही उसकी कानूनी आधार भी प्राप्त नहीं है।
चंद्रिमा