चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को सरकारी कार्य रिपोर्ट देते हुए बताया कि चीन इस साल क्वांगतोंग, हांगकांग और मकाओ खाड़ी क्षेत्र का विकास कार्यक्रम जारी करेगा, तमाम रूप से भीतरी इलाकों के हांगकांग और मकाओ के आपसी लाभ व सहयोग को आगे बढ़ाएगा। साथ ही चीन पश्चिम चीन के जोरदार विकास की नयी गाइड राय बनाएगा। चीन समुद्री अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और दृढ़ता से देश के समुद्री अधिकार की रक्षा करेगा।