दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन द्वारा भेजी गई उत्तर कोरिया के लिए विशेष टीम ने 5 मार्च को राजधानी सियोल से निकलकर प्योंगयांग की दो दिवसीय यात्रा शुरू की।
विशेष टीम के प्रमुख यानी उत्तर कोरिया की यात्रा करने के मुख्य दूत छोंग वा दाये के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं गारंटी विभाग के मंत्री चंग ईयू योंग हैं।
चंग ईयू योंग ने यात्रा से पहले राष्ट्रपति मून जे इन के कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु से मुक्त और स्थायी शांति के लिए सशक्त इच्छाशक्ति व्यक्त की। इस यात्रा के दौरान विशेष टीम दक्षिण-उत्तर कोरिया वार्ता, उत्तर कोरिया के अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वार्ता करने की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करेगी।
(नीलम)