चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के विशेष दूत और सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य यांग च्येची ने 23 मार्च को केप टाउन में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात की ।
यांग च्येची ने रामाफोसा को शी चिनफिंग का अभिवादन और शुभकामना पहुंचायी ।उन्होंने कहा कि चीन दक्षिण अफ्रीका के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही बढ़ाकर पारस्परिक राजनीतिक विश्वास और व्यावहारिक सहयोग बढ़ाना चाहता है ।
यांग च्येची ने कहा कि इस साल दो देशों के राष्ट्राध्यक्ष पेइचिंग में संयुक्त रूप से चीन अफ्रीका सहयोग शिखर बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।दक्षिण अफ्रीका जोहानसबर्ग में ब्रिक्श देशों की शिखर बैठक करेगा ।दोनों पक्षों को एक दसूरे का समर्थन कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि चीन अफ्रीका सहयोग और ब्रिक्स सहयोग के विकास को बढ़ावा मिल सके।
रामाफोसा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका प्रथम चीन अंतरराष्ट्रीय आयात मेले में भाग लेना चाहता है ।दोनों पक्षों को दो शिखर बैठकों के सफल आयोजन के लिए एक दूसरे का समर्थन करना और दो देशों के सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी नयी मंजिल पर ले जाना चाहिए ।(वेइतुंग)