ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की 30 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार 8 भारतीय लोगों ने नकली पत्रकार की हैसियत से राष्ट्रमंडल खेलों में इन्टरव्यू लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश किया, जिन्हें सीमा गार्ड द्वारा पहचान लिया गया।
ऑस्ट्रेलियाई सीमा रक्षा बल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 9 भारतीय 28 मार्च को थाईलैंड के बैंकॉक से होकर ब्रिस्बेन पहुंचे। कस्टम पर पूछताछ के वक्त उन्हें पहचान लिया गया।
ब्यान के अनुसार 9 व्यक्तियों में एक 46 वर्षीय पुरुष के पास मान्य प्रमाण-पत्र है, जिस पर नकली पत्रकार मंडली संगठित कर मानव तस्करी, नकली प्रमाण-पत्र बनाना व देना और नकली सूचना देने का आरोप है। इन अपराधों में उसे सबसे ज्यादा 20 सालों की कैद होगी।
इस पुरुष की सुनवाई 29 मार्च को ब्रिस्बेन के अदालत में हुई, 6 अप्रैल को उसकी सुनवाई एक बार फिर होगी। अन्य 8 भारतीयों को आस्ट्रेलियाई आप्रवासन ब्यूरो में कैद किया गया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल खेल 4 से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होगा।
(श्याओ थांग)