1 अप्रैल को भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ गईं ,जो पिछले 4 सालों में सब से ऊंचे स्तर पर पहुंचीं ।
दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल का खर्च 73.73 रूपये हैं ,जबकि एक लीटर जीडल का रेट 64.58 रुपये हैं ।
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में आयी वृद्धि से सरकार से ईंधन टैक्स काटने की आवाज़ फिर आने की प्रतीक्षा है ।दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे महंगी हैं ,जिनमें आधा भाग टैक्स है।
उधर दिल्ली देश में अधिकतर साफ ईंधन बीएस-छै नाम ईंधन बेचने का पहला शहर बन गया है, जो पूर्व योजनानुसार दो साल से पहले साकार हुआ है ।(वेइतुंग)