10वीं चीन-ब्रिटेन राजनीतिक दल वार्तालाप 10 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित हुआ ।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष और ब्रिटिश प्रधान मंत्री टेरेसा मे ने अलग अलग तौर पर बधाई संदेश भेजा ।
शी चिनफिंग ने कहा कि इस वार्तालाप के दस वर्षों में दोनों देशों के राजनीतकि दलों और राजनीतिज्ञों ने अलग अलग मुद्दों पर गहराई से विचार किया और पारस्परिक समझ बढ़ाई और चीन-ब्रिटेन संबंधों के स्वस्थ विकास के लिए सकारात्मक भूमिका निभायी।
मे ने कहा कि यह वार्तालाप दोनों देशों के पारस्परिक विश्वास और चिरस्थाई मित्रता की स्थापना में विशिष भूमिका निभायी ।
(वेइतुंग)