इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 11 अप्रैल की रात चार घंटे तक जबरदस्त तूफान से उत्तर भारत के यूपी और राजस्थान में कुल 42 लोगों ने दम तोड़ा और अन्य 200 से अधिक घायल हुए।
उत्तर प्रदेश में कुल 22 लोगों की मौत हुई और पूर्वी राजस्थान में 20 लोग मारे गये, जिनमें 7 बच्चे शामिल हैं ।बताया गया है कि अधिकांश मृतक मकान के ढहने से मरे ।
भारतीय पुरातत्व ब्यूरो के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि उस रात हवा की सबसे तेज गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे रही। ताजमहल के दो मुख्य द्वारों की एक एक मिनार गिर पड़ी, लेकिन ताज महल की मुख्य इमारत सुरक्षित है।
(वेइतुंग)