अमेरिका स्थित रूसी दूतावास ने 13 अप्रैल को बयान जारी कर कहा कि अमेरिका ,ब्रिटेन और फ्रांस सीरिया पर फौजी प्रहार करने की कीमत चुकाएंगे।
अमेरिका स्थित रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि अमेरिका ,ब्रिटेन और फ्रांस की कार्रवाई पहले रचे गये नाटक का प्रदर्शन है। बयान में कहा गया कि रूस को धमकी मिली ।अमेरिका ,ब्रिटेन और फ्रांस को पूरी जिम्मेदारी उठानी है और उन पर कार्रवाई का परिणाम भोगना है।
बयान में कहा गया कि विश्व का सबसे बड़ा रासायनिक हथियार भंडारण अमेरिका में है ।उसे दूसरे पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है।
(वेइतुंग)