दक्षिण लाओस के अटापू प्रांत में बाँध के टूटने की घटना को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग शुआंग ने 25 जुलाई को कहा कि चीन लाओस के आपदा राहत कार्य को सक्रिय समर्थन और सहायता देना चाहता है और इसके बारे में लाओस के साथ घनिष्ठ संपर्क कर रहा है।
लाओस नेशनल न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिण लाओस के अटापू प्रांत में एक बाँध 23 जुलाई को टूट गया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और सकड़ों लोग लापता हैं। बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए।
उसी दिन आयोजित नियमित पत्रकार सम्मेलन में कंग शुआंग ने कहा कि चीन ने लाओस के बाँध टूटने से हुई हताहती और संपत्ति के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ पीड़ितों के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की। उम्मीद है कि लापता लोगों को जल्द से जल्द बचाया जाएगा, घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे और प्रभावित लोग जल्द से जल्द सामान्य कामकाजी जीवन में लौट जाएंगे।
कंग आंग ने कहा कि लाओस स्थित चीनी दूतावास की प्रारंभिक जांच के अनुसार अभी तक चीनी नागरिकों के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
(नीलम)