इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप से आसपास के समुद्री क्षेत्र में 19 अगस्त की रात 7 तीव्रता वाला भूकंप आया, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंध एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि लोमबोक द्वीप के आसपास कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी लोमबोक द्वीप में बिजली की आपूर्ति टूट गई है। संचार प्रणाली भी अस्थिर है।
इंडोनेशिया में भूकंप का खतरा बना रहता है क्योंकि ये देश 'रिंग ऑफ़ फायर' यानी लगातार भूकंप और ज्वालामुखीय विस्फोटों की रेखा पर स्थित है। ये रेखा प्रशांत महासागर के लगभग पूरे हिस्से को घेरती है। दुनिया के आधे से ज़्यादा सक्रिय ज्वालामुखी इसी रिंग ऑफ फायर का हिस्सा हैं।
(मीरा)