चीन-यूरोपीय ट्रेनों की संख्या 10000 पहुंची
एक्स 8044 हैम्बर्ग से वुहान तक के चीन-यूरोपीय ट्रेन 28 अगस्त को वुहान शहर के कंटेनर सेंटर स्टेशन पहुंची। अब तक चीन-यूरोपीय ट्रेनों की संख्या 10000 पहुंच चुकी है।
चीन-यूरोपीय ट्रेन वर्ष 2011 में शुरू होने के बाद जल्द ही विकास हो रहा है। इसमें भेजी जाने वाली वस्तुओं के प्रकार भी बढ़ रहे हैं। चीन-यूरोपीय ट्रेन दोनों के बीच व्यापार आदान-प्रदान बढ़ाने के साथ-साथ दोनों देशों की जनता के लिए भी लाभदायक है।
(मीरा)