चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में बताया कि चीन अफ्रीका के साथ हाथों में हाथ डालकर एक साथ जिम्मेदारी उठाने, सहयोग और समान जीत, सुख साझा करने, संस्कृति की समान समृद्धि, सुरक्षा के सह निर्माण, सौहार्द और सह अस्थित्व वाले चीन-अफ्रीका साझे भविष्य का निर्माण करना चाहता है। चीन और अफ्रीका को विभिन्न किस्मों की राजनीतिक वार्ता और नीतिगत संपर्क का विस्तार करना, सहयोग के नये क्षेत्र ढूंढ़ना, नयी अर्थव्यवस्था में नए बिंदु तैयार करने में तेज़ी लाना, चीन और अफ्रीका की जनता को ठोस परिणाम और लाभ देना, संस्कृति, कला, शिक्षा और खेल जगतों के व्यक्तियों की आवाजाही का विस्तार करना, अफ्रीकी देश और अफ्रीकी संघ द्वारा अफ्रीकी तरीके से अफ्रीका समस्या का समाधान करने का दृढ़ समर्थन करना, जलवायु परिवर्तन समेत पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में मेलजोल और सहयोग को मजबूत बनाना चाहिए।