वांग यी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस से मुलाकात की
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 3 सितंबर को पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की।
वांग यी ने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मानव के साझे भाग्य समुदाय के निर्माण की अवधारणा का प्रस्ताव दिया। चीन-अफ्रीका सहयोग इस अवधारणा को साकार करने का ठोस अभ्यास है। वर्तमान में एकपक्षवाद बढ़ रहा है। चीन संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर नियमों पर आधारित संयुक्त राष्ट्र को कोर बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रणाली की रक्षा करने का मजबूत संकेत देगा और साथ-साथ मानव के साझे भाग्य समुदाय के निर्माण के लिए प्रयास करेगा।
गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन की रचनात्मक भूमिका को बहुत महत्व देता है और वह बहुपक्षवाद का पालन करने तथा नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति को बनाए रखने के लिए चीन के साथ प्रयास भी करना चाहता है।
(नीलम)