चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में पहली तिमाही में चीन में इकाई जीडीपी खर्च में 2.7 प्रतिशत की कटौती आयी।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के ऊर्जा सांख्यिकी ब्यूरो के प्रधान ल्यो वनह्वा ने बताया कि इस साल की पहली तिमाही में चीन में ऊर्जा की आपूर्ति व मांग में स्थिरता रही है और ढांचा निरंतर श्रेष्ठ होता रहा है।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक पहली तिमाही में ऊर्जा खर्च की कुल मात्रा में 3.5 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ। जिनमें प्राकृतिक गैस, पन बिजली, परमाणु बिजली, पवन बिजली आदि स्वच्छ ऊर्चा खर्च के पूरे ऊर्जा खर्च में अनुपात पिछले साथ की इसी अवधि की तुलना में 1.5 प्रतिशत अधिक रहा। कोयले के खर्च के अनुपात में 1.8 प्रतिशत की कटौती आयी है।
(श्याओयांग)