4 मई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने थाईलैंड के राजा माहा वाचिरालोंगकोर्न के सिंहासनारूढ़ व राज्याभिषेक पर बधाई संदेश भेजा।
संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि इस सुअवसर पर मैं चीन सरकार और चीनी जनता का प्रतिनिधित्व कर निजी ओर से आप और थाईलैंड की जनता को सदिच्छापूर्ण शुभकामना देता हूं। आप चीनी जनता के पुराने दोस्त हैं, जो लम्बे अरसे से चीन-थाईवैंड के मैत्री कार्य का समर्थन करते हैं। मैं द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देता हूं। मैं आप के साथ उभय प्रयास कर द्विपक्षीय परम्परागत मैत्री का प्रसार करने, बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण के सहयोग को गहरा करने, द्विपक्षीय तमाम सामरिक सहयोग साझेदारी संबंधों में और बड़ी प्रगतियां मिलने को आगे बढ़ाना चाहता हूं। शुभकामना है कि थाईलैंड समृद्ध व शक्तिशाली हो सके, जनता सुखमय व सकुशल रहे।
(श्याओयांग)