दक्षिण कोरिया ने 4 मई को कहा कि डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया (डीपीआरके) ने उसी दिन कई शॉर्ट रेंज एमिटरों का प्रक्षेपण किया। पर एमिटरों के ठोस प्रकार का पता नहीं लगा।
योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के संयुक्त जनरल स्टाफ़ से मिली खबर के हवाले से कहा कि डीपीआरके ने स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर छै मिनट से नौ बजकर 27 मिनट तक गांग वोन प्रांत के वोनसान क्षेत्र में उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर कई शॉर्ट रेंज एमिटर छोड़े। एमिटरों की रेंज लगभग 70 से 200 किमी. बतायी जाती है।
संयुक्त जनरल स्टाफ़ के अनुसार दक्षिण कोरियाई सेना ने डीपीआरके के प्रक्षेपण की ज्यादा निगरानी व चेतावनी दी है। दक्षिण कोरिया व अमेरिका उन एमिटरों के प्रकार का विश्लेषण कर रहे हैं, और इसका मुकाबला करने के लिये संबंधित तैयारी भी कर रहे हैं।
हालांकि अब तक डीपीआरके ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
चंद्रिमा