चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 22 मई को किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक में शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्री परिषद के सम्मेलन में भाग लेने के दौरान रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि अब अंतर्राष्ट्रीय स्थिति तेज़ी से बदल रही है। चीन और रूस को संपर्क घनिष्ठ बनाने के साथ साथ चतुर्मुखी रणनीतिक सहयोग मज़बूत करना चाहिए, ताकि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सावधानीपूर्वक बुनियादी मापदंड और दोनों देशों के हितों की रक्षा की जा सके। चीन और रूस को एससीओ के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग एक नए स्तर पर पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए और राजनयिक संबंध स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर द्विपक्षीय चतुर्मुखी रणनीतिक सहयोग बढ़ाना चाहिए।
लावरोव ने कहा कि दुनिया में अनिश्चितता की स्थिति में चीन और रूस की समान कोशिश में एससीओ के वर्तमान विदेश मंत्री सम्मेलन ने सक्रिय संदेश दिया। यह संयुक्त राष्ट्र संघ से केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने में लाभदायक है। रूस चीन के साथ मिलकर राष्ट्रपति शी चिनफिंग की होने वाली रूस यात्रा की तैयारी करना चाहता है।
दोनों पक्षों ने वेनेजुएला और ईरान आदि मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
(ललिता)