चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 22 मई को किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक में शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्री परिषद के सम्मेलन में भाग लेने के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच सभी मौसमों के अनुरूप रणनीतिक साझेदारी बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण की प्रक्रिया में बढ़ी। दोनों देशों को नेताओं के बीच संपन्न सहमति का कार्यांवयन कर उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और व्यवहारिक सहयोग मजबूत करना चाहिए, ताकि जटिल अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में चीन-पाकिस्तान संबंधों में नयी प्रगति हो सके।
कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ दूसरे बेल्ट एंड रोड अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में संपन्न उपलब्धियों का कार्यांवयन कर सहयोग मजबूत करना चाहता है। आतंकवाद और उग्रवाद के विरोध में पाकिस्तान और चीन का लक्ष्य बराबर है। पाकिस्तान चीनी जनता और संगठनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भरसक कोशिश करेगा।
दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान के सवाल पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया। दोनों पक्ष सहमत हुए कि संपर्क और समन्वय मज़बूत कर अफगान सवाल का शीघ्र ही राजनीतिक समाधान करने को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता कायम हो सके।
(ललिता)