जी-20 व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन 8 से 9 जून तक जापान में आयोजित होगा। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फ़ंग ने 23 मई को पेइचिंग में कहा कि इस साल के सम्मेलन में मुख्यतः वैश्विक व्यापारिक विकास, वाणिज्यिक वातावरण को श्रेष्ठ बनाने, व्यापारिक पूंजी, अनवरत व समावेशी विकास, विश्व व्यापार संगठन के सुधार और व्यापार व डिजिटल अर्थव्यवस्था आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
(श्याओयांग)