भारत का बिहार प्रदेश इधर के कुछ दिनों से लू की चपेट में है । भीषण गर्मी से अब कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं ।
15 जून को बिहार का तापमान पहले के औसत स्तर से अधिक रहा । कुछ क्षेत्रों का तापमान सामान्य स्तर से 5 डिग्री से अधिक ऊँचा था ।औरांगाबाद में 27 लोगों ने लू से दम तोड़ दिया ।मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिन में बिहार में लू जारी रहेगी ।
ध्यान रहे इधर कुछ दिन दिल्ली ,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों का तापमान 48 सेल्सियस डिग्री से अधिक हो गया ।कुछ क्षेत्रों का पारा 50.8 डिग्री जा पहुंचा ,जो इतिहास के सर्वोच्च रिकार्ड 51 डिग्री से करीब आ गया है ।
(वेइतुंग)