16 जून की रात किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की राजकीय यात्रा संपन्न करने और शांगहाई सहयोग संगठन की 19वीं शिखर बैठक और एशियाई देशों के बीच विचार विमर्श और भरोसा देने के उपायों पर पांचवें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पेइचिंग लौटे ।
स्थानीय समयानुसार 16 जून की सुबह शी चिनफिंग दुशांबे से स्वदेश रवाना हुए ।रवाना होते समय ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमाली राखमोनोन ने उन्हें हवाई अड्डे पर विदाई दी ।
(वेइतुंग)