19 जून को प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की अध्यक्षता में चीनी राज्य परिषद की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें शहरों और नगरों में पुरानी बस्तियों का नवीनीकरण करने की योजना पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में माना गया कि शहरों में पुरानी बस्तियों का नवीनीकरण करना जनता की अभिलाषा के अनुकूल है। यह काम दस करोड़ जनसंख्या से संबंधित है। बैठक में यह तय हुआ है कि इस वर्ष से नवीनीकरण के मानक और दायरे निर्धारित किये जाएंगे और काम करते समय नागरिकों की अभिलाषा का समादर किया जाएगा। पुरानी बस्तियों में जल व बिजली की आपूर्ति, मार्ग, ऑप्टिकल फाइबर, लिफ्ट और पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी। पुरानी बस्तियों के नवीनीकरण में केंद्र की वित्तीय भत्ता के अलावा स्थानीय इकाइयों और वित्तीय संस्थाओं की भूमिका को भी प्रेरित किया जाएगा। नवीनीकरण के साथ साथ समुदाय में बूढ़ों व बच्चों की देखभाल, चिकित्सा, भोजन और सफाई आदि सेवाएं सब उपलब्ध करवायी जाएंगी।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में जल व बिजली सप्लाई और पावर ग्रिड के नवीनीकरण और उन्नयन पर भी विचार विमर्श किया गया है।
( हूमिन )