मिंज चोसन और रोडोंग सिमुन आदि डीपीआरके के प्रमुख मीडिया ने 20 जून को संपादकीय लेख प्रकाशित करते हुए डीपीआरके की यात्रा पर गए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति शी चिनफिंग का स्वागत किया, द्विपक्षीय संबंध के इतिहास में इस बार की यात्रा के महत्व का उच्च मूल्यांकन किया।
रोडोंग सिमुन अख़बार में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि शी चिनफिंग की इस बार की डीपीआरके यात्रा से द्विपक्षीय मित्रवत संबंधों पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार का ध्यान दिखाया गया, जिससे द्विपक्षीय मित्रता को आगे बढ़ाया जाएगा।
मिंज चोसन के लेख में कहा गया है कि डीपीआरके और चीन के बीच मित्रता का विकास दोनों देशों की जनता के हित के अनुकूल है। इस बार की यात्रा से द्विपक्षीय साझेदार संबंध को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
(वनिता)