वांग यी ने कहा कि हालांकि चीन और अमेरिका के बीच अनेक मतभेद मौजूद हैं, फिर भी हमें पक्का विश्वास है कि जब तक दोनों पक्ष दोनों राजाध्यक्षों द्वारा तय किये गये सैद्धांतिक सहमतियों के मुताबिक आपसी उदार और आपसी लाभ के आधार पर सहयोग का विस्तार करते, आपसी सम्मान के आधार पर मतभेदों पर नियंत्रित करते, मौजूद विभिन्न समस्याओं का अच्छी तरह हल करते, तो चीन-अमेरिका संबंध का स्थिर विकास हो सकेगा।
वांग यी ने कहा कि इस बार के सम्मेलन के दौरान चीन और जापान के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर दस सहमतियां बनाईं। साथ ही शी चिनफिंग ने दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने समान रुचि वाले सवालों पर भी बातचीत की।
अंत में वांग यी ने कहा कि इस जून माह में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्रमशः चार बार विदेशी यात्राएं कीं, जो चीन की कूटनीति इतिहास में एक नयी रिकॉर्ड है। हाल में विश्व परिस्थिति में अनिश्चितता और अस्थिर तत्व फैल रहे हैं। चीन को सतर्क रखकर सक्रिय रूप से चीनी विशेषता वाली कूटनीति के निर्माण के लिए संघर्ष करना चाहिए।
(श्याओयांग)