वर्ष 2019 की पहली छमाही में तिब्बत में नागरिक उड्डयन की यात्री प्रवाह क्षमता और कार्गो-मेल प्रवाह क्षमता सहित कई आंकड़ों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। संवाददाता ने 3 जुलाई को चीनी नागरिक उड्डयन के अधीन तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में प्रशासन ब्यूरो से यह जानकारी मिली।
बताया जाता है कि 1 जुलाई तक, वर्ष 2019 में नागरिक उड्डयन के तिब्बत प्रशासन ब्यूरो ने 25 हज़ार से अधिक उड़ानों के टेकऑफ़ और लैंडिंग की सुरक्षा सुनिश्चित की, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.3 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ। तिब्बत के नागरिक उड्डयन की यात्री प्रवाह क्षमता लगभग 27 लाख 20 हजार तक पहुंची, जो पिछले साल के समान समय से 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कार्गो-मेल प्रवाह क्षमता में 9.7 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ।
वर्तमान में, तिब्बत जाने वाली विमान सेवाओं की संख्या बढ़कर 11 तक हो गई है। तिब्बती नागरिक उड्डयन 48 शहरों में अपनी सेवाएं देती है और देश-विदेश में इसकी 92 उड़ान लाइनें संचालित हो रही हैं।
(अंजली)