संयुक्त राष्ट्र संघ की मरुस्थलीकरण रोकथाम संधि का सम्मेलन संपन्न
15 सितंबर को दस दिवसीय संयुक्त राष्ट्र संघ की मरुस्थलीकरण की रोकथाम संधि के 13वें संस्थापक पक्ष का सम्मेलन चीन के भीतरी मंगोलिया के अरदोस शहर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में अरदोस घोषणा पत्र समेत 5 अहम उपलब्धियों पर हस्ताक्षर किए गए।
वर्तमान सम्मेलन में अरदोस घोषणा पत्र पारित किया गया, जिसकी कुल 46 धाराएं हैं। घोषणा पत्र का मानना है कि मरुस्थलीकरण और सूखा वैश्विक अनवरत विकास में बाधा डालता है, जिससे वातावरण, अर्थतंत्र और समाज की समस्याएं उभरी हैं। घोषणा पत्र में जोर दिया गया कि इस संदर्भ में सरकारी नेतृत्व, बहुपक्षीय सहयोग और महिलाओं व युवाओं की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है।
संयुक्त राष्ट्र संघ की मरुस्थलीकरण रोकथाम संधि का सम्मेलन संपन्न
6 सितंबर से शुरू संयुक्त राष्ट्र संघ की मरुस्थलीकरण की रोकथाम संधि के 13वें संस्थापक पक्ष के सम्मेलन में कुल 190 से ज्यादा संस्थापक पक्ष की सरकारों और 20 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से आए करीब 2000 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
(श्याओयांग)