हाल ही में नेपाल स्थित चीनी राजदूत यू होंग ने काठमांडू में नव निर्वाचित नेपाली उद्योग, वाणिज्य व सप्लाई मंत्री मैत्रिका प्रसाद यादव से भेंट की।
यू होंग ने कहा कि नेपाल ने सुचारु ढंग से तीन स्तरीय चुनाव पूरा किया। आशा है नेपाल ज्यादा स्थिर व तेज विकास हासिल करेगा। चीन नेपाल की नयी सरकार के साथ आदान-प्रदान को मजबूत करने, सहयोग को घनिष्ठ बनाने, चीन-नेपाल मुक्त व्यापार समझौते से जुड़े अध्ययन को एक साथ बढ़ावा देने, चीन-नेपाल सीमा पार आर्थिक सहयोग क्षेत्रों के निर्माण करने, व्यापार की सुगमता व पूंजी-निवेश के वातावरण के सुधार को मजबूत करने और चीन-नेपाल के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को विकसित करने की प्रतीक्षा में है।
यादव ने कहा कि चीन व नेपाल लगातार अच्छे संबंध रखते हैं। दोनों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है। नेपाल चीन सरकार को लंबे समय तक विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल सरकार व जनता को दिये गये समर्थन व मदद का धन्यवाद देता है। आशा है नेपाल चीन के साथ संपर्क को और मजबूत करके एक साथ चीन-नेपाल के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को विकसित कर सकेगा।
चंद्रिमा