चीन-भारत संबंधों के विकास में मदद देगी भारतीय स्थानीय सरकार
भारतीय समयानुसार 2 अप्रैल को भारत स्थित चीनी राजदूत रो च्याओह्वेई ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में क्रमशः गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से वार्ता कीं।
वार्ता में रो च्याओह्वेई ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में गुजरात प्रदेश अब चीन-भारत स्थानीय सहयोग के अग्रिम स्थान पर है। आशा है कि हालिया चीन-भारत स्थिति में गुजरात चीन के क्वांग तोंग प्रांत से सहयोग को मजबूत कर द्विपक्षीय संबंधों के विकास में मदद दे सकेगा। भारत स्थित चीनी दूतावास इस क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा करने को तैयार है।
चीन-भारत संबंधों के विकास में मदद देगी भारतीय स्थानीय सरकार
गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश घोली ने वार्ता में चीन के साथ शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति और भाषा आदि क्षेत्रों में आदान प्रदान व सहयोग को और मजबूत करने की आशा जताई। मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि गुजरात चीन सरकार और चीनी उद्यमों के अगले साल के जनवरी माह में आयोजित होने वाली वैश्विक पूंजी शिखर सम्मेलन में प्रतिनिधि भेजने का स्वागत है। द्विपक्षीय विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए गुजरात चीनी उद्यमों के लिए अच्छे माहौल की तैयारी करेगा।
(श्याओयांग)