चीनी अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य संघ ने 6 अप्रैल को बयान जारी कर कहा कि चीनी उद्योग व वाणिज्य जगत अमेरिका की गलत कार्रवाई व कथन का कड़ा विरोध करता है। और अमेरिका सरकार से गलत रास्ते पर न जाने का आग्रह किया गया।
बयान के अनुसार चीनी अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य संघ ने अमेरिका द्वारा की गयी 301 जांच व जारी रिपोर्ट पर ध्यान से विश्लेषण व अध्ययन किया। पता लगा कि इस में वास्तविक सबूत नहीं है, और दो मापदंडों का प्रयोग करना आदि कानूनी मामले होते हैं। चीन सरकार ने अमेरिका की 232 जांच व 301 जांच के खिलाफ़ डब्यूटीओ के सामने मामला दर्ज किया है। हम इसका दृढ़ समर्थन देते हैं।
चंद्रिमा