सीपीसी केंद्रीय कमेटी हाएनान द्वीप को मुक्त व्यापार परीक्षात्मक क्षेत्र बनाने का समर्थन करती है
13 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाएनान में घोषणा की कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीसी) की केंद्रीय कमेटी पूरे हाएनान द्वीप को मुक्त व्यापार परीक्षात्मक क्षेत्र बनाने का समर्थन करती है और हाएनान का कदम दर कदम चीनी विशेषता वाले मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण निरंतरता से आगे बढ़ाने का समर्थन करती है ताकि अलग अलग चरणों में मुक्त व्यापार बंदरगाह का नीतिगत और व्यवस्थित तंत्र स्थापित किया जाए ।
शी चिनफिंग ने हाएनान प्रांत के विशेष आर्थिक क्षेत्र निर्माण की 30वीं वर्षगांठ की महासभा पर भाषण देते हुए कहा कि हाएनान को चीन के नये युग में चौतरफा सुधार और खुलेपन का नया आदर्श बनना चाहिए। हाएनान को आपूर्ति पक्ष के ढांचागत सुधार में केंद्रित रहकर मुक्त व्यापार परीक्षात्मक क्षेत्र और चीनी विशेषता वाले मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण करना चाहिए ताकि हाएनान चीन में सुधार और खुलेपन को आगे बढ़ाने का परीक्षात्मक क्षेत्र ,राष्ट्रीय परिस्थितिकी परीक्षात्मक क्षेत्र ,अंतरराष्ट्रीय पर्यटन उपभोग केंद्र और राष्ट्रीय महत्वपूर्ण रणनीतिक सेवा गारंटी क्षेत्र बने।
(वेइतुंग)