अमेरिकी राज्य परिषद ने 1 फ़रवरी को इस बात की घोषणा की कि अमेरिका 2 फ़रवरी से मध्यम दूरी मिसाइल संधि में शामिल जिम्मेदारी नहीं लेगा। और इसके साथ ही संधि से हटने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोमपेओ ने कहा कि क्योंकि रूस ने लंबे समय से इस संधि के नीति नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिये अमेरिका संधि में शामिल जिम्मेदारी नहीं लेगा, और इस संधि से हटने के छह महीनों की प्रक्रिया भी शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि आशा है रूस फिर एक बार इस संधि का पालन कर सकेगा।
चंद्रिमा