आपसी संपर्क व साझा विकास मजबूत करेंगे चीन व नेपाल
नेपाल स्थित चीनी राजदूत यू होंग ने नेपाल के वित्त मंत्रालय के स्थायी सचिव शंकर प्रसाद अधिकारी के साथ चीन द्वारा नेपाल को सहायता देने वाली तीन परियोजनाओं के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये, जो दोनों देशों के एक पट्टी एक मार्ग के सहयोग ढांचे में संरचनाओं के आपसी संपर्क, व्यापारी सहयोग और साझे विकास के लिए प्रबल आधार तैयार करेंगी।
इन सहायता परियोजनाओं में भूकंप के बाद नेपाल के तातोपानी सीमा चौकी की बहाली परियोजना, सिनधुपलचोक अस्पताल की बहाली व सुधार परियोजना और चिली मिडिल स्कूल की परियोजना शामिल हैं।
आपसी संपर्क व साझा विकास मजबूत करेंगे चीन व नेपाल
नेपाली वित्त मंत्रालय के स्थायी सचिव अदिकरी ने चीन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि चीन हमेशा के लिए नेपाल के सामाजिक व आर्थिक निर्माण का बड़ा समर्थन करता है। चीन नेपाल का अहम विकास साझेदार है। साथ ही नेपाल स्थित चीनी राजदूत यू होंग ने कहा कि चीन पहले की ही तरह नेपाल को मदद व समर्थन देता रहेगा और नेपाल के पुनःनिर्माण और सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योगदान देगा।
(श्याओयांग)