हिन्दी

विश्व की छत पर स्थित मेमोरी हाउस

criPublished: 2021-06-21 19:49:44
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

लोगों के विचार में तिब्बत स्वर्ग से सबसे नजदीक और शांतिपूर्ण जगह है। इसी कारण विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से लोग लंबी यात्रा करने के बाद तिब्बत पहुंचते हैं। ल्हासा में हर दिन यात्री होटल या टी हाउस में घूमने के साथ अपनी यादें भी वहां रखते हैं।

यह दही कार्यशाला पोताला महल के नीचे स्थित है। इसकी ऊँचाई 3680 मीटर है। यह कहा जा सकता है कि वह विश्व में सबसे ऊंची जगह में स्थित दही दुकान है। हालांकि इस दुकान का क्षेत्रफल बड़ा नहीं है, लेकिन इसमें प्रवेश करके लोग अच्छे अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि पूरे कमरे में हर कोने पर यात्रियों के बोर्डिंग पास, ट्रेन टिकट, फोटो, पोस्टकार्ड और संदेश मिल सकते हैं। हर वस्तुओं के पीछे एक सुन्दर व प्रभावित कहानी छिपी हुई है।

एक भारतीय यात्री ने एक संदेश लिखा है कि मैं भारत से हूं। यहां आकर मुझे बहुत खुशी हुई। आशा है अगली बार जब मैं इस दुकान में आ सकूंगा, तो मैं अपना यह संदेश फिर देख पाऊंगा। मुझे आशा है कि चीन-भारत संबंध ज्यादा से ज्यादा बेहतर होंगे।

चंद्रिमा

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn