हिन्दी

तिब्बत में पहला विद्युतीकृत रेलवे शुरू

criPublished: 2021-06-25 18:55:52
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

25 जून की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में एक फुक्सिंग बुलेट ट्रेन ल्हासा रेलवे स्टेशन से न्यिंगछी की ओर रवाना हुई। यह विद्युतीकृत रेलवे ल्हासा-न्यिंगछी रेलवे पर यातायात के शुरु होने का प्रतीक है। ल्हासा- न्यिंगछी रेलवे की कुल लंबाई 435 किलोमीटर है और हर घंटे में डिजाइन गति 160 किलोमीटर है। ल्हासा-न्यिंगछी रेलवे पर यातायात शुरू होने से देश भर के सभी 31 प्रांतों और क्षेत्रों में लोग यात्रा कर पाएंगे।

ल्हासा-न्यिंगछी रेलवे का 90 प्रतिशत भाग समुद्र तल से 3000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। वहां की स्थलाकृतिक और भूवैज्ञानिक स्थिति बहुत जटिल है। मार्च 2015 में इस रेलवे के निर्माण की परियोजना शुरू हुई। कुल 1.3 लाख से अधिक लोगों ने इस परियोजना में भाग लिया।

6 साल से अधिक निर्माण के बाद पारिस्थितिकी तंत्र की अच्छी रक्षा के आधार पर निर्माताओं ने कई मुश्किलों को हल कर इस रेलवे की स्थापना की।

ल्हासा, लोका और न्यिंगछी के बीच ल्हासा-न्यिंगछी रेलवे की स्थापना से दक्षिण-पूर्वी तिब्बत में रेलवे के बिना इतिहास समाप्त हो गया है। अब ल्हासा, लोका और न्यिंगछी के बीच यातायात का समय बहुत कम हो जाएगा। इस रेलवे के जरिये वार्षिक कार्गो क्षमता 1 करोड टन पहुंचेगी।

बताया जाता है कि ल्हासा-न्यिंगछी रेलवे मौजूदा ल्हासा-शिगात्से रेलवे और छिंगहाई-तिब्बत रेलवे को जोड़ता है। इस रेलवे से तिब्बत में उच्च गति, बड़ी क्षमता और चौबीसों घंटे परिवहन चैनल बनाने को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह रेलवे विभिन्न जातियों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाएगा और तिब्बत के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ाने के लिये बहुत महत्वपूर्ण होगा।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn