हिन्दी

तिब्बत में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में शोध मंच स्थापित

criPublished: 2021-07-05 16:56:15
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार से 4 जुलाई को मिली खबर के अनुसार, तिब्बत में स्वच्छ ऊर्जा विशेषज्ञ वर्कस्टेशन और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार विकास केंद्र हाल ही में औपचारिक रूप से स्थापित किए गए। यह तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में प्रांतीय कम कार्बन बिजली प्रणाली बनाने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, और साथ ही साथ तिब्बत में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अभिनव विकास अनुसंधान मंच की स्थापना का द्योतक भी है।

बताया गया है कि इस मंच की स्थापना से तिब्बत में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार और अनुसंधान फल के वास्तविक परिवर्तन को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया जाएगा, और क्षेत्रीय औद्योगिक तेज़ विकास साकार करने में मददगार सिद्ध होगा।

बता दें कि तिब्बत एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा कनेक्शन आधार है, जहां जल, पवन और सौर ऊर्जा पर आधारित स्वच्छ ऊर्जा संसाधन प्रमुख हैं, जिनके विकास की निहित शक्ति एक अरब किलोवाट से अधिक है। स्वच्छ उर्जा के क्षेत्र में अभिनव विकास अनुसंधान करना तिब्बत के स्वच्छ ऊर्जा संसाधन के लाभ, वैज्ञानिक तकनीकी नवाचार निर्माण की आवश्यकता, आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के परिनियोजन और क्षेत्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास रणनीति के साथ गहराई से संगत है, जिसका प्रदर्शन और नेतृत्व का अर्थ होता है।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn