हिन्दी

चीनी केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल तिब्बत पहुंचा

criPublished: 2021-08-19 11:00:57
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

18 अगस्त को चीनी केंद्रीय पोलित ब्यूरो के स्थायी सदस्य, चीन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष वांग यांग के नेतृत्व में चीनी केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल ल्हासा पहुंचकर चीन के तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 70वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधि में भाग लेगा।

तिब्बत की सीपीसी समिति के महासचिव वू यिंगच्येई, तिब्बत सरकार के अध्यक्ष छिजाला समेत तिब्बत की 500 विभिन्न जातियों और तबकों के प्रतिनिधियों ने हवाई अड्डे पर केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

उस दिन तीसरे पहर, चीनी केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल तिब्बती संग्रहालय आकर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की शांतिपूर्ण मुक्ति की 70वीं वर्षगांठ की प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में तिब्बत में शांतिपूर्ण मुक्ति, लोकतंत्र सुधार, समाजवादी निर्माण, सुधार और खुलापन, नये युग में प्रवेश की ऐतिहासिक प्रक्रिया आदि दिखायी जाती हैं। रात को चीनी केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल ने ल्हासा में तिब्बत के कई सेवानिवृत नेताओं और कर्मचारियों का हालचाल जाना और सद्भावना भी प्रकट की।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn