हिन्दी

पारिस्थितिकी संरक्षण तिब्बत में विकास की प्राथमिकता

criPublished: 2021-08-23 16:01:55
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

हरित जल और हर-भरे पर्वत तिब्बत की सबसे बड़ी पहचान हैं। पारिस्थितिकी संरक्षण तिब्बत में विकास की प्राथमिकता है। हाल में तिब्बत में प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों का क्षेत्रफल 4.122 लाख वर्ग किलोमीटर है, जो तिब्बत के कुल क्षेत्रफल का एक तिहाई है। चीन ने तिब्बत में छ्यांगथांग, यालुचांगबू बड़ी घाटी और माउंट एवरेस्ट आदि 11 राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों, 4 राष्ट्रीय दर्शनीय स्थलों, 3 राष्ट्रीय जियोपार्कों, 9 राष्ट्रीय वन्य पार्कों और 22 राष्ट्रीय वेटलैंड पार्कों की स्थापना की। तिब्बत में विविधतापूर्ण वन्य जानवरों और पौधों का कारगर संरक्षण किया गया है।

तिब्बत में शांतिपूर्ण मुक्ति के पिछले 70 वर्षों में तिब्बत ने पारिस्थितिकी संरक्षण के लिए कुल 81.4 अरब युआन की पूंजी दी और संबंधित सिलसिलेवार परियोजाएं लागू कीं। साथ ही 2016 से तिब्बत ने स्थानीय लोगों के लिए पारिस्थितिकी संबंधी 7 लाख नौकरी के मौके दिए हैं।

आज छिंगहाई-तिब्बत पठार पर बुनियादी संरचनाओं का निर्माण हुआ है और पारिस्थितिकी वातावरण बेहतर होता रहा है। तिब्बत में विभिन्न जातियों के लोग सुखमय जीवन बिता रहे हैं।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn